उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
इस
दौरान जिला महामंत्री सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बीते वर्ष अंतर्जनपदीय
स्थानांतरण के तहत जिले में आए शिक्षकों के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं
हुआ है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसे तत्काल कराया जाए। कहा कि
नियामताबाद विकासखंड नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के आठ किलोमीटर के
दायरे में है। इसलिए 18 जुलाई 2018 के शासनादेश के तहत नगर पालिका परिषद के
आठ किलोमीटर की परिधि में आने वाले समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों
को नगरीय भत्ता दिया जाना चाहिए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने
उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक मंत्री मेराज अहमद, जयप्रकाश, संजय यादव,
प्रभुनारायण, सुरेशचन्द्र यादव, राधेश्याम, हरेंद्र प्रसाद, शेषधर तिवारी
रहे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें