दुबौला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबीला चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तेनुई चेत सिंह में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने विद्युत मोटर सहित अन्य सामान चुरा लिया। इस स्कूल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र भी बनाया गया है। स्कूल के प्रधानाध्यापक अंबरीश श्रीवास्तव ने इसकी लिखित सूचना दुबोला चौकी को दी है।
पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि
मंगलवार
को सब कुछ ठीक था बुधवार को जब स्कूल आया तो देखा मुख्य गेट का भी वाला
टूटा था। अंदर देखने पर पता चला कि छोटे हैंडपंप को हैंडल टूटी है। विद्युत
मोटर भी गायब था। प्रधानाध्यापक के आफिस में रखी आलमारी को भी हैंडपंप के
हॉडल से खोलने का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली और
हैडिल उसी में फंसी रह गई।
चोर खेल सामग्री के
साथ कुछ कागजात भी ले गए। आंगनबाड़ी केंद्र के दरवाजे का भी ताला टूटा मिला।
बता दें आगामी विधानसभा चुनाव में विद्यालय में बूथ भी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें