उरई। बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने बुधवार को डकोर ब्लाक के ग्राम बरंदर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद मिला। स्कूल के बाहर सहायक अध्यापक गौरव अग्रवाल मौजूद मिले जबकि दो छात्र भी उपस्थित थे। बीएसए के पूछने पर सहायक अध्यापक ने बताया कि विद्यालय के मुख्य गेट की चाबी नहीं है।
यहाँ
कार्यरत प्रधानाध्यापक अमित प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक आलोक पाठक,
मीनाक्षी राजपूत निरीक्षण के समय गैरहाजिर मिले। विद्यालय में कुल नामांकन
82 के में सापेक्ष 24 छात्र उपस्थित मिले।
विद्यालय
में कार्यरत सहायक अध्यापक राजेश कुमार व शिक्षामित्र प्रमिल प्रशिक्षण
प्राप्त करने के लिए बीआरसी गई थी। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित
प्रधानाध्यापक अमित प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक आलोक पाठक, मीनाक्षी राजपूत
के अनुपस्थित होने पर सभी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया। साथ ही
कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। बीएसए ने बताया कि स्कूल का संचालन फिर से
शुरू हो गया है। सभी शिक्षक समय से स्कूलों में पहुंचकर शैक्षिक कार्य
करें। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई होगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें