बीएसए ने किया सहायक अध्यापिका को निलंबित, अनुदेशक- कर्मचारी से जवाब-तलब, पढ़े सूचना
फिरोजाबाद.
बीएसए BSA ने टूंडला ब्लाक के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान
सिरौलिया स्कूल school में खामियां मिलने पर सहायक अध्यापिका को निलंबित
करते उच्च प्राथमिक स्कूल school टीकरी के अनुदेशक और चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. सुबह दस बजे बीएसए
BSA अंजली अग्रवाल प्राथमिक स्कूल सिरौलिया पहुंची. यहां पर हाजिरी रजिस्टर
नहीं था. शिक्षामित्र ने बताया कि सहायक अध्यापिका खुशबू प्रशिक्षण लेने
गई हैं,
इसलिए कार्यालय में ताला लगा
है. स्कूल में अक्सर मिड डे मील नहीं बनने सहित अन्य शिकायतें मिलने पर
बीएसए ने सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया. इसके बाद बीएसए उच्च
प्राथमिक स्कूल टीकरी पहुंची. यहां अनुदेशक जन्मेजय और चतुर्थ श्रेणी
कर्मचारी आदित्य कुमार अनुपस्थित थे. हाजिरी रजिस्टर में पिछले कई दिन के
उनके हस्ताक्षर नहीं थे. बीएसए ने दोनों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए
जवाब-तलब किया है. प्राथमिक स्कूल गढ़ी जाफर, प्राथमिक एवं उप्रावि बनकट,
प्रावि नगला सदा, प्राथमिक एवं उप्रावि कुतुकपुर जारखी का निरीक्षण किया.
यहां पर सभी शिक्षक उपस्थित मिले.
बीएसए
अंजली अग्रवाल ने बताया कि अब लगातार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया
जाएगा. जहां भी शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिलेंगे या किसी प्रकार की
शिकायत मिलेगी. उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में
बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें