अक्खपुर परिषदीय स्कूल में 10 बजे तक गुरुजी नहीं पहुंचे और स्कूल में
लटके ताले के गेट पर बच्चे गुरुजी के आने का इंतजार करते रहे तो वीडियो
बनाकर वायरल कर दी गई वीडियो वायरल होने पर शिक्षा क्षेत्र में सनसनी फैल
गई और गुरुजी को कारण बताओ का नोटिस जारी कर दिया गया। परिषदीय स्कूलों में
गुरुजी को अच्छा वेतन मिलने के बाद भी बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान नहीं
है मनमर्जी से स्कूल आते और चले जाते है। तो बच्चों की पढ़ाई कैसे हो। जी
हां शुक्रवार को अक्खापुर परिषदीय स्कूल में समय के अनुसार 9 बजे बच्चे
स्कूल पर पहुंचे तो स्कूल के गेट पर ताला लटका देखा काफी देर तक बच्चे
इंतजार करते रहे। आखिर ग्रामवासी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसपर
क्षेत्र में खलबली मच गई।
क्या कहते है ग्राम वासी
अक्खापुर
ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि मास्टर अपनी मनमर्जी से आते और चले जाते
है। मास्टर समय पर नहीं आये तो बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी।
अधिकारी का कथन
अक्खापुर
परिषदीय स्कूल में पौने दस बजे तक शिक्षक पहुंचे तो कारण बताओ नोटिस जारी
कर दिया गया। सहदेव गंगवार खंड शिक्षा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें