फ्तेहपुर 26 फरवरी। पिछले वर्ष परिषदीय विद्यालयों में विभाग द्वारा
बनाए गए परिचय पत्रों में से लगभग 25 फीसदी परिचय पत्रों में त्रुटि पाई
पाए जाने के बाद त्रुटिपूर्ण परिचय पत्रों को बीआरसी में जमा कराया गया था
लेकिन उसके बाद अब तक उन परिचय पत्रों के संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया
जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को पिछले वर्ष विभाग द्वारा
परिचय पत्र बनाए जाने की अनिवार्यता के चलते आनन-फानन में 4 सैकड़ा से अधिक
शिक्षकों के परिचय पत्र बनाए गए लेकिन लगभग एक सैकड़ा परिचय पत्रों में
नाम से लेकर जन्म तिथि, पता, नाम, पिता का नाम में से कुछ न कुछ गलत अंकित
हो गया था जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग ने त्रुटिपूर्ण परिचय पत्रों
को बीआरसी में जमा करा कर शीघ्र ही दूसरा परिचय पत्र जारी करने के निर्देश
दिए थे लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद त्रुटिपूर्ण परिचय पत्रों में से कोई
भी परिचय पत्र बनकर नहीं आया।
Home /
एक वर्ष बाद भी नहीं बन सके शिक्षकों के परिचय पत्र
27 फ़र॰ 2022
एक वर्ष बाद भी नहीं बन सके शिक्षकों के परिचय पत्र
परिचय
पत्र की लागत 50 प्रति बताई गई थी जिसका वहन विभाग द्वारा किया गया।
प्राथमिक शिक्षक आशीष सिंह ने जानना चाहा कि वापस किए गए परिचय पत्र कब तक
बन कर आएंगे। बीआरसी जब यह जानकारी की गई की परिचय पत्र अब तक नहीं बन सके।
तो उन्होंने बताया कि प्राप्त हुए त्रुटिपूर्ण परिचय पत्रों को फ्तेहपुर
भेज दिया गया है। जब कार्यालय द्वारा परिचय पत्र प्राप्त हो जाएंगे तो
उन्हें शिक्षकों तक पहुंचा दिया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें