लखनऊ: प्रदेश में नकल कराने के लिए कुख्यात रहे बलिया जिले ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को फिर कलंकित कर दिया। बुधवार अपराह्न दो बजे से होने वाला इंटरमीडिएट अंग्रेजी का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में वायरल प्रश्नपत्र सही मिलने पर 24 जिलों की इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त कर दी गई। साथ ही बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बलिया पुलिस ने देर रात तक डीआइओएस व एक स्थानीय पत्रकार समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया था। डीआइओएस और पत्रकार को जेल भेज दिया गया था जिन्हें रिमांड पर लेकर एसटीएफ पूछताछ कर रही थी।
यूपी
बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 24 मार्च से चल रही हैं। नकल पर
अंकुश लगाने के लिए शासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर
इंतजाम भी किए, लेकिन परीक्षा शुरू होने के छठे दिन ही इंटर अंग्रेजी का
प्रश्नपत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। अफसरों के अनुसार बुधवार सुबह
करीब दस बजे बलिया के डीएम व एसपी को द्वितीय पाली में होने वाले इंटर
अंग्रेजी विषय सीरीज 316 ईडी व 316 ईआइ के प्रश्नपत्र मिले। उन्होंने वायरल
प्रश्नपत्र जांच के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय पर भेजा। प्रश्नपत्रों के
मिलान में वायरल पेपर सही निकले। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना
शुक्ला ने बताया कि इंटर अंग्रेजी के उक्त दोनों सीरीज के प्रश्नपत्रों से
बलिया सहित 24 जिलों में दो बजे से इम्तिहान होना था। परीक्षा शुरू होने से
करीब एक घंटे पहले ही इन जिलों के परीक्षा केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर
दी गई। शेष 51 जिलों में विधिवत परीक्षा कराई गई। आराधना ने बताया कि
मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। बलिया के डीआइओएस बृजेश को
निलंबित कर दिया गया है। एसटीएफ को प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं।
इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्रवाई होगी।
उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश हैं कि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानी का
सामना न करना पड़े, सभी से अपील की गई है कि वे संयम बनाए रखें। सभी 24
जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा देने बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए
थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें