सहायक अध्यापक ने शिक्षिका पर लगाया धमकाने का आरोप, विभागीय अधिकारियों से शिकायत
संदलपुर
ब्लाक के कौरु फरहदपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ने सहायक
अध्यापिका पर एक अज्ञात व्यक्ति को स्कूल में बुलाकर धमकाने का आरोप लगाते
हुए शिकायत की है। पुलिस व खंड शिक्षाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया
है।
सहायक
अध्यापक प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापिका संगीता देवी ने एक
बाहरी व्यक्ति को स्कूल में बुला कर धमकी दिलाने का आरोप लगाया। इससे वह
भयभीत हैं। उन्होंने पुलिस व विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है। वहीं
इससे पहले संगीता देवी बीईओ पर जबरन कागजात पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप
लगाया था। चौकी प्रभारी संदलपुर दिनेश चंद्र ने बताया कि पूर्व में संगीता
देवी को बीईओ ने निलंबित कराया था तबसे लगातार विवाद चल रहा है। संगीता
देबी की ओर से की गई शिकायत संदिग्ध पाई गई थी ग्रामीणों ने भी किसी घटना
की पुष्टि नहीं की है। दूसरे सहायक अध्यापक की शिकायत पर जांच की जा रही
है। खंड शिक्षाधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि नोटिस भेज कर संगीता से
पीएफएमएस पोर्टल की सूचना मांगी गई थी बिना पढ़े ही उन्होंने पुलिस से
फर्जी शिकायत की थी और मेरे ऊपर ही आरोप लगाने लगी थीं, पूरी रिपोर्ट तैयार
कर बीएसए कार्यालय को भेजी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें