आजमगढ़। डीएम के ट्विटर अकाउंट पर एक प्रत्याशी के प्रचार की सामग्री
संविदा कर्मी की ओर से अपलोड कर दी गई जानकारी होने पर जिलाधिकारी के
निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ नगर कोतवाली में
मुकदमा दर्ज कराया। सूचना कार्यालय में संविदा कर्मी निखिल श्रीवास्तव
कंप्यूटर आपरेटर है।
निखिल
ट्विटर अकाउंट से लेकर सोशल मीडिया की गतिविधियों को संचालित करता है।
आरोप है कि निखिल ने डीएम के ट्विटर से एक प्रत्याशी की प्रचार सामग्री
प्रसारित कर दी। जानकारी पर डीएम ने जिला सूचना अधिकारी को जांच करने का
निर्देश दिया। जांच में संविदा कर्मी निखिल की संलिप्तता पाई। इस पर
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार ने नगर कोतवाली
में संविदा कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें