3 मार्च 2022

एफएनएल प्रशिक्षण की देनी होगी अध्यापकों को लिखित परीक्षा

 

फिरोजाबाद
आपने एफएनएल प्रशिक्षण लिया है तो सौ सवालों से सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। जिस तरह से प्रशिक्षण में गैरहाजिरी का खेल चला है, उसके बाद सीडीओ इस पर गंभीर हुए हैं। परीक्षा के लिए सौ प्रश्नों का प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है। यह प्रश्नपत्र प्रशिक्षण में सीखे गए शिक्षकों के ज्ञान की परख करेगा।


अरांव ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सीडीओ चर्चित गौड़ ने प्रशिक्षण में अनियमितताएं पकड़ी थी। इसके बाद में प्रशिक्षण में चले खेल की भी खासी चर्चाएं हुईं। इधर सीडीओ ने तय किया है कि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का टेस्ट कराया जाए। इसके लिए सौ प्रश्नों का प्रश्नपत्र भी तैयार किया जा रहा है।

डायट मेंटर की मासिक समीक्षा में भी हुई चर्चा: इधर डायट मेंटर की बीते दिनों हुई मासिक समीक्षा बैठक में भी परीक्षा को लेकर चर्चा हुई। विभाग में चर्चा है कि इस परीक्षा की जिम्मेदारी भी डायट मेंटर को दी जा सकती है, ताकि परीक्षा की शुचिता कायम रहे।

एफएनएल प्रशिक्षण की देनी होगी अध्यापकों को लिखित परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें