शासन ने बुधवार की देर रात चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
पुलिस मुख्यालय से एडीजी नवनीत सिकेरा को एडीजी पीटीएस उन्नाव के पद पर
भेजा गया है।
पुलिस
महानिदेशक के जनरल स्टॉफ ऑफिसर (जीएसओ) एडीजी रवि जोसफ लोक्कू को एडीजी
सतर्कता अधिष्ठान बनाया है जबकि इस पद पर तैनात एन रविंदर को जीएसओ डीजीपी
बनाया गया है। डीआईजी रूल्स एंड मैन्युवल धर्मेंद्र सिंह को डीआईजी आरटीसी
चुनार के पद पर तैनाती दी गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें