समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षको को दिया जाएगा प्रशिक्षण
नोएडा।
जिले
के परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को बुनियादी भाषा और गणित में
निपुण किया जाएगा। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी समग्र शिक्षा
के तहत ब्लॉक वार शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। विद्यार्थियों की शैक्षणिक
गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही
प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
जिले के
परिषदीय स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। अब
समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी 511 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व
शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि अध्ययनरत एक लाख सात हजार
विद्यार्थियों को बुनियादी भाषा और गणित में निपुण बनाया जा सके। जल्द ही
ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां
पूरी कर ली गई है। शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के दो दो बेच बनाकर प्रशिक्षण
दिया जाएगा। चार दिन में प्रशिक्षण खत्म कर शिक्षकों को भाषा और
संख्यात्मक गणित के कौशल विकास में माहिर करना है। बिसरख, दनकौर, दादरी और
जेवर के स्कूलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम की जल्द शुरूआत कर दी जाएगी। नए
सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। अप्रैल में परिषदीय विद्यालयों
में नया सत्र शुरू हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें