29 मार्च 2022

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने से शिक्षक विहीन हुए कई स्कूल

 सुल्तानपुर यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी जी का जंजाल हो गई है। चार ब्लॉकों के कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां सभी सहायक अध्यापकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों को चल रही वार्षिक परीक्षा व मूल्यांकन पर प्रतिकूल असर पढ़ना स्वाभाविक है कई जगहों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगा दिए गए हैं।


यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से जिले के 124 केंद्रों पर आयोजित होनी है। आमतौर पर परिषदीय विद्यालयों से ऐसे शिक्षकों का नाम कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के लिए भेजा जाता था, जिनके जाने से विद्यालय संचालन व्यवस्था पर कोई असर न हो इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सीधे ड्यूटी लगाने का फॉर्मूला अपनाया है। यह फार्मूला अब परेशानी का कारण बन गया है। 14 में से सिर्फ चार ब्लॉकों के 1514 शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए चिह्नित किए गए हैं। इसमें मोतिगरपुर के 89, दूबेपुर के 519, जयसिंहपुर के 516 और बल्दीराय के 390 शिक्षक शामिल हैं। दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय अहारू में






प्रधानाध्यापक शिल्पी गिरि अवकाश पर हैं। शेष सभी अध्यापिकाओं की बोर्ड परीक्षा ड्यूटी लगा दी गई है। कंपोजिट विद्यालय लोहरामक में कार्यरत सभी 10 शिक्षकों में से प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत नौ शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए चिह्नित किए गए हैं।

प्राथमिक विद्यालय अमेठा में प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी चार शिक्षक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं। जयसिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय केल्लहिया में प्रधानाध्यापक को छोड़ दोनों सहायक अध्यापक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए हैं। खरगपुर प्राथमिक विद्यालय

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने से शिक्षक विहीन हुए कई स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें