अलीगढ़। विकास खंड लोधा के कंपोजिट विद्यालय हयातपुर बिझेरा में शिक्षक व शिक्षामित्र में हाथापाई हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
सोमवार
सुबह 9:38 बजे प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र शर्मा व शिक्षामित्र
कुलदीप शर्मा में हाथापाई शुरू हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। थोड़ी
देर में पुलिस पहुंच गई। इन दोनों शिक्षकों को पुलिस थाने ले आई।
धर्मेंद्र शर्मा ने
कहा
कि पढ़ाने के लिए कहा था इसी बात पर उन्होंने हाथापाई की। वहीं, कुलदीप
शर्मा ने उनकी शारीरिक क्षमताओं पर टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में थाना
लोधा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश कुमार
सिंह, राधेश्याम शर्मा, तरुण देव भारद्वाज, बेसिक शिक्षा विभाग के जिला
समन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र गौतम की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता
हो गया ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें