14 अप्रैल 2022

स्कूल के सामने से 11वीं की छात्रा का अपहरण

 आगरा : थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर से बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े 11वीं की छात्र को स्कूल के बाहर से उठा ले गए। पीछा कर रहे छात्र के ताऊ को बदमाशों ने उखर्रा पुलिया के पास बाइक में लात मारकर गिरा दिया। इससे वे घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने सीमाओं की नाकाबंदी की, तब तक बदमाश पहुंच से दूर जा चुके थे। घटना बुधवार सुबह करीब 8:15 बजे की है।


सदर निवासी फर्नीचर व्यवसायी की 17 वर्षीय पुत्री 11वीं की छात्र है। सुबह ताऊ छात्र को शहीद नगर स्थित स्कूल के गेट पर छोड़ने के बाद फर्नीचर की दुकान पर आ गए। यहां से वह कारीगर को लेकर खगई रोड स्थित गोदाम जा रहे थे। ताऊ के अनुसार, रास्ते में उनकी नजर भतीजी को ले जाते बाइक सवार दो युवकों पर पड़ी। उन्होंने युवकों का पीछा किया। युवकों ने उखर्रा से सैमरी से जाने वाले रास्ते पर अपनी बाइक दौड़ा दी। करीब आधा किलोमीटर पीछा करने के बाद जब वे आरोपितों की बाइक के पास पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने उनकी बाइक में लात मार दी। इससे वह असंतुलित होकर गिरने से वह घायल हो गए। ताऊ ने 112 नंबर पर भतीजी को स्कूल के बाहर से अपहरण किए जाने की सूचना दी। जानकारी पर एडीजी जोन राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार पहुंच गए। आरोपितों में रोहित का नाम सामने आया है।

स्कूल के सामने से 11वीं की छात्रा का अपहरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: TET NEWS

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें