बदायूं। आधार कार्ड मामले में सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है।
ब्लॉक
अंबियापुर के प्राथमिक विद्यालय रायपुर बुजुर्ग में दिनेश और मधु नाम के
दंपती अपनी बेटी आरती का एडमिशन कराने के लिए पहुंचे थे। अभिभावकों ने जब
आधार कार्ड शिक्षिका को दिया तो उस पर मधु का पांचवा बच्चा लिखा था। आरोप
है कि वहां पर तैनात सहायक अध्यापिका एकता वार्ष्णेय ने दाखिला लेकर
नियमानुसार कार्रवाई करने की बजाय आधार कार्ड को सोशल मीडिया पर वायरल कर
दिया। मुख्यमंत्री योगी तक गूंज पहुंची और बच्ची को उसका हक मिल सका। इसको
गंभीर चूक मानते हुए बीएसए डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार रात शिक्षिका
को निलंबित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें