पीलीभीत। न्यू पेंशन स्कीम में 220 शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह कटौती हो रही है। सरकारी अंशदान भी जमा किए जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन शिक्षक चिंता में है क्योंकि उन्हें पता नही चल रहा है कि कितने रुपए वेतन से कटे और कितने रुपये विभाग ने अंशदान के रूप में जमा किए
माध्यमिक
शिक्षक संघ का शर्मा गुट जुलाई 2021 से इस मामले को लगातार उठा रहा है।
डीआईओएस ने कई बार आश्वासन दिए लेकिन एनपीएस की पासबुक अपडेट नहीं हुई।
शिक्षकों का कहना है कि उन्हें ये तो पता ही होना चाहिए कि उनके खाते में
कितने रुपये अब तक जमा किए गए हैं।
क्या है न्यू पेंशन स्कीम
न्यू
पेंशन स्कीम वर्ष 2005 में लागू हुई थी। स्कीम के तहत शिक्षक के मूल वेतन
से 10 प्रतिशत की कटौती करके विभाग को 14 प्रतिशत अंशदान देना होता है। एक
धनराशि से सेवानिवृत्त शिक्षक को पेंशन मिलती है लेकिन सरकार इस धनराशि को
विभिन्न योजनाओं में निवेश करती है। शिक्षक संघों और शिक्षकों के विरोध के
बावजूद यह पेंशन योजना लागू की गई है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें