गोंडा जिले के केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा में लापरवाही थमने का
नाम नहीं ले रही है। कुछ केंद्रों पर अभी भी बिना आई कार्ड के कक्ष
निरीक्षक ड्यूटी कर रहे हैं। सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन वन ने केंद्र
व्यवस्थापकों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि बिना आई कार्ड के कक्ष
निरीक्षकों की ड्यूटी न लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने कई केंद्रों का औचक
निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों का औचक निरीक्षण
किया।
वहीं,
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। गुरुवार
को दूसरी पाली में ही परीक्षा थी। जिसमें 1854 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी
है। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने परीक्षा
केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। गुरुवार की भीखीराम बरसाती लाल इंटर कॉलेज
चालपुर, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बालपुर फतेहपुर, हरिकृष्ण ओझा इंटर कॉलेज
परसा गोड़री तथा पृथ्वीपाल इंटर कॉलेज, चैरी हलधरमऊ में परीक्षा का जायजा
लिया। डीएम व एसपी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण तथा केंद्रों के
व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने स्वयं परीक्षा दे
रहे छात्रों को तलाशी ली।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें