सुल्तानपुर। प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका के उत्पीड़न के आरोप में सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। जयसिंहपुर क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक शिवेंद्र कुमार पांडेय पर एक शिक्षिका ने अश्लील बातें व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है।
शिक्षिका
ने कहा है कि सहायक अध्यापक की ओर से लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा
है। इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने से
सहायक अध्यापक मनबढ़ हो गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिवेंद्र
कुमार पांडेय उसका पीछा करते हुए जान से मारने की धमकी देता है और लगातार
फोन करता है। फोन पर अपशब्दों का प्रयोग किया जाता है। उसकी मानसिक
प्रताड़ना की वजह से मैं अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ठीक तरीके से नहीं
कर पा रही हूं। शिक्षिका ने बीएसए के समक्ष उपस्थित होकर सहायक अध्यापक के
भेजे गए संदेश, स्क्रीन शॉट व ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराई है। शिकायती पत्र
के साथ संलग्न अभिलेखों के परीक्षण के बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए
बीएसए ने शिवेंद्र कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है। उसे बीएसए कार्यालय
से संबद्घ किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए बीएसए ने पांच
सदस्यीय समिति गठित की है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें