देवरिया। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल
यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा मित्रों को सरकार नियमित
करे। उन्होंने कहा कि अब इस महंगाई में प्रदेश एक लाख अठावन हज़ार शिक्षा
मित्र व उनके परिवार के खर्च नही चल पा रहा है,
यूपी
सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर जल्द से जल्द शिक्षा मित्रों को नियमित
करें, उन्होने कहा कि जून के महीने में शिक्षा मित्रों को मानदेय नही मिलता
है जिससे वह जून में अपने परिवार खर्च कैसे चलाएंगे, जब साल के ११माह
सरकार के लिए कार्य करते हैं तो जून माह के महीने में किसके चौकठ पर
जाएंगे, यूपी सरकार जून के माह के मानदेय देने पर भी विचार करें, वही
उन्होने कहा शिक्षा मित्रों का ५ लाख का विमा एवम ५ लाख का कैश लेश
चिकित्सा उपचार अन्य कर्मचारियों की तरह कराने की ब्यवस्था करें सरकार |
जिससे सम्मान से जीवन जी सके शिक्षा मित्र | आज हुई कैबिनेट बैठक को लेकर
शिक्षा मित्रों की उम्मीद थी कि पूर्व में मुख्य मंत्री जी द्वारा २ हजार
मानदेय बृद्धि की घोषणा के सम्बंध में निर्णय आएंगे परन्तु कुछ नही से होने
से शिक्षा मित्रों में मयूश छा गयी है। अनिल यादव, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर
प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ।
शिक्षा मित्रों को नियमित करें सरकार
Rating: 4.5
Diposkan Oleh: TET NEWS
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें